A view of the sea

60 साल से नहीं सोया यह शख्स

24 घंटों में 6 से 7 घंटे सोना शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है लेकिन क्या आप ऐसे इंसान के बारे में जानते हैं जो 60 साल से बिल्कुल भी नहीं सोया है.

वियतनाम में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि वह पिछले 60 साल से नहीं सोया है.

इस शख्स का नाम थाई नगोक है जिसकी उम्र 80 साल है.

थाई नगोक का कहना है कि 60 साल पहले उन्हें बुखार आया था, जिसके बाद से वह चाहकर भी सो नहीं पा रहे हैं.

न सोने की वजह से थाई को किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं हो रही है.

थाई पूरे दिन खेतों में काम करते हैं.

थाई रात के समय में अपनी घरेलू वाइन बनाने का काम करते हैं.

Read More