Apr 29, 2024
Inkhabar Team
प्यार में पागल इस राजकुमार ने पूरे शाही परिवार को परिवार मार डाला
1 जून 2001 की रात नेपाल के इतिहास की सबसे काली रात थी.
नेपाल के क्राउन प्रिंस दीपेंद्र शाह ने इस रात अपने राजपरिवार के 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मरने वालों में दीपेंद्र के पिता राजा बीरेंद्र, माता रानी ऐश्वर्या और शाही परिवार के 7 अन्य सदस्य शामिल थे.
नृशंस हत्याकांड के बाद दीपेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली थी, तीन दिन कोमा में रहने के बाद 4 जून को उनकी भी मौत हो गई.
बताया जाता है कि पसंद की लड़की से शादी न होने की वजह से दीपेंद्र ने गोली चलाई थी.
दीपेंद्र पाली नेता शमशेर जंग बहादुर राणा की बेटी देवयानी से प्यार करते थे और उससे शादी करना चाहते थे.
लेकिन महारानी चाहती थीं कि दीपेंद्र की शादी शाही परिवार में हो.
इससे दीपेंद्र की नाराजगी बढ़ने लगी जिसका अंजाम हत्याकांड के रूप में सामने आया.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?