A view of the sea

इस धरती पर सभी धर्मों के लोगों के जन्म से लेकर मृत्य तक के संस्कार अलग होते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में दाह संस्कार के बाद कौन सा अंग नहीं जलता है.

दाह संस्‍कार के वक्‍त जब डेड बॉडी में आग लगाई जाती है.

कुछ ही घंटों में शरीर का एक- एक हिस्‍सा जलकर राख हो जाता है.

मानव शरीर को पूरी तरह से जलने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगता है.

मरने के बाद जब किसी के शरीर को जलाया जाता है, तो सिर्फ दांत ही बचते हैं.

दरअसल, दांत कैल्शियम फॉस्फेट से बने होते हैं और इस वजह से उनमें आग नहीं लगती है.

Read More