Aug 17, 2024
Neha Singh
थाईलैंड की महिला ने देश में इतिहास रच दिया है, वह देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं।
थाईलैंड की युवा नेता पटोंगतर्न शिनावात्रा ने महज 37 साल की उम्र में देश की कमान संभाली है।
साल 2023 में पटोंगतर्न शिनावात्रा ने प्रेग्नेंसी में भी अपनी फ्यू पार्टी के लिए जोरदार प्रचार किया।
पटोंगतर्न शिनावात्रा ने अपने भाषण में कहा था कि उन्हें राजनीति विरासत में मिली है
वह महज 8 साल की थीं, जब उन्होंने अपने पिता थाकसिन शिनावात्रा से राजनीतिक दांव पेत सीखे।
पटोंगतर्न शिनावात्रा इस पद पर आसीन होने वाली अपने परिवार की तीसरी सदस्य बन गई हैं।
इससे पहले उनके पिता और उनकी मौसी इस पद पर रह चुके हैं।
लेकिन दोनों को ही तख्तापलट का सामना करना पड़ा, 2006 में पिता के खिलाफ और 2014 में मौसी यंगलाक के खिलाफ देश में तख्तापलट हुआ था।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?