Oct 24, 2024
Neha Singh
भारतीय संस्कृति में नदियों की पूजा होती है. सभी नदियों को माता मानकर देवी रूप में पूजा जाता है.
ऐसे में एक नदी ऐसी भी है, जो देवी के रूप में नहीं बल्कि पिता के रूप में पूजी जाती है.
भारत में ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष यानी पिता के तौर पर लोग इसकी पूजा करते हैं.
मान्यता के अनुसार ब्रह्मपुत्र नदी को भगवान ब्रह्मा का पुत्र माना जाता है.
यह नदी पूर्वोत्तर राज्य असम में बहती है. हिंदुओं के अलावा, बौद्ध और जैन धर्म के लोग भी इसकी पूजा करते हैं.
यह भारत की सबसे गहरी और चौड़ी नदी है. इसकी गहराई 140 मीटर है.
ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से निकलती है.
यह तिब्बत, भारत और बांग्लादेश तीन-तीन देशों में बहती है. इसकी लंबाई करीब 2900 किलोमीटर है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?