A view of the sea

भारत में एक ऐसी नदी है, जिसमें हीरे बहते हैं. कई लोगों को ये हीरे मिले भी हैं

बात हो रही है रुंझ नदी की, जो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में है.

पन्ना की झीले, पहाड़ और जंगल खूब फेमस हैं. हीरे की खदान के लिए भी पन्ना जाना जाता है.

पहाड़ से मैदान की ओर आते हुए रुंझ नदी अपने साथ हीरे बहाकर लाती है.

नदी में हीरे को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है. यहां लोग फावड़ा, संबल, तसला और जालीदार टोकरी लेकर नदी में जाते हैं.

नदी के किनारे लोग हीरे की तलाश में जुट जाते हैं. जालीदार टोकरी में मिट्टी को छानकर उसमें हीरे तलाशते हैं.

2 साल पहले रुंझ नदी में 72 कैरेट हीरा मिला था. इसके मिलने के बाद रोज यहां पर लोगों की भीड़ लगने लगी.

Read More