Dec 24, 2024
Neha Singh
पॉपुलर यूट्यूबर जारा दर इन दिनों चर्चा का विषय बन चुकी हैं
इसके पीछे की वजह ये है कि उन्होंने PhD की पढ़ाई छोड़ दी है
जारा ने OnlyFans पर बतौर मॉडल कॉन्टेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया है
पहले जारा महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाकर प्रेरित करती थीं
जारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसमें वो एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के सफर के बारे में बता रही हैं
Zara ने बताया कि PhD के दौरान उन्होंने OnlyFans पर कॉन्टेंट बनाना शुरू किया था
ये उनके लिए ‘साइड प्रोजेक्ट’ था, लेकिन इससे उन्होंने एक मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) कमा लिए
इस पैसे से उन्होंने अपने परिवार का घर का लोन चुकाया और अपने लिए कार भी खरीदी
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?