Jul 02, 2024
Inkhabar Team
'हीरोइन बनने के लिए हीरो के साथ सोना पड़ता है' इस एक्ट्रेस ने बताया अपना दर्द
बॉलीवुड में हीरोइनों को काफी कुछ झेलना पड़ता है।
मिमी, हंटर, भक्षक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस साई ताम्हनकर ने अपना दर्द बयान किया है।
एक इंटरव्यू में साईं ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें कॉल करके डायरेक्टर और हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया।
एक आदमी ने कॉल पर कहा कि फिल्म में काम मिल जाएगी लेकिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा।
आदमी ने कहा कि वैसे तो हीरो के साथ सोना पड़ता है लेकिन आप यहाँ हैं तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ भी ये सब करना होगा।
साई ने उस आदमी को कहा कि अपनी माँ को वहाँ पर सोने के लिए भेज दो।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?