A view of the sea

अनोखा मंदिर! जहां महिलाएं लगाती हैं अंडों का भोग

यूपी के जिला फिरोजाबाद से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित बिलहना गांव में नगरसेन बाबा के नाम से प्राचीन मंदिर है.

यहां की मान्यता है कि यहां कोई भी भक्त अगर सच्चे मन से पूजा करने आता है, तो उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है.

बाबा के इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए दिल्ली, मुंबई तक के लोग आते हैं.

मान्यता है कि यहां पूजा करने से बच्चों को सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

वहीं महिलाएं अपने बच्चों की सलामती के लिए यहां दुआ मांगती हैं और बाबा को अंडे का भोग लगाती हैं.

पुजारी ने बताया की यहां हजारों को संख्या में श्रद्धालु अंडे चढ़ाते  हैं. मंदिर में अण्डे ही अंडे देखने को मिलते हैं.

Read More