Aug 21, 2024
Neha Singh
चुनाव में दिए गए संपत्ति विवरण के अनुसार, यूपी सीएम के पास कोई कार नहीं है।
मर्सिडीज जैसी शानदार कार उनके कलेक्शन में सीएम बनने के बाद ही आई।
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को मर्सिडीज-बेंज ML350 मिली।
इस कार की कीमत करीब 67 लाख रुपये है।
जब योगी आदित्यनाथ सीएम बने तो उन्हें नई मर्सिडीज खरीदने का प्रस्ताव भी मिला।
लेकिन उन्होंने उस मर्सिडीज को स्वीकार कर लिया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम रहते हुए सफर करते थे।
अगर योगी आदित्यनाथ नई कार का प्रस्ताव स्वीकार करते
तो सीएम की कार को बुलेटप्रूफ बनाने का खर्च करीब 5 करोड़ रुपये आता।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?