Dec 11, 2024
Neha Singh
केसर के गुणों की जितनी चर्चा की जाए, उतनी कम है. ये दुनिया के सबसे महंगे मसालों में गिना जाता है
इसका इस्तेमाल खाने से लेकर दूध के साथ पीने और तरह-तरह की मिठाईयों को तैयार करने के लिए किया जाता है
केसर में क्रोसिन, क्रोसेटिन और सफ्रान जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसे खाना बेहद फायदेमंद होता है
नियमित रूप से केसर खाने से आप स्ट्रेस और डिप्रेशन की परेशानी को कम कर सकते है.
केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के गुण मेमोरी पावर बढ़ाने का कम करते हैं. इससे याद्दाश्त भी ठीक रहती है
केसर खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है, जिससे हार्ट हेल्थ को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है
यह स्किन पर होने वाली झुर्रियों और फाइन-लाइंस को कम कर सकता है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?