A view of the sea

रसेल ने ऐसा क्या कर दिया कि खुशी से नाच उठी सुहाना, काव्या मारन का उतरा मुंह

IPL 2024 के पहले क्वालिफायर में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को चारों खाने चित कर दिया।

SRH के बल्लेबाज किंग खान के केकेआर के सामने टिक पाए।

हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान आंद्रे रसेल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसके बाद शाहरुख ने की लाडली सुहाना खुशी से झूम उठी।

दरअसल 14वें ओवर में आंद्रे रसेल ने जबरदस्त फील्डिंग करके राहुल त्रिपाठी को रन आउट कर दिया।

इसके बाद सुहाना की खुशी देखने लायक थी। वो खुशी में नाचने लगी। वहीं SRH की मालकिन काव्या मारन का चेहरा उतर गया।

वहीं हैदराबाद के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से मालकिन काव्या मारन उदास नजर आईं।

Read More