A view of the sea

इस साल दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पुरस्कार के लिए मिथुन चक्रवर्ती के नाम का ऐलान किया.

सिनेमा जगत में दादा साहब फाल्के पुरस्कार को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है

यह पुरस्कार फिल्म उद्योग से जुड़े दिग्गजों को दिया जाता है, यह सम्मान हर साल केवल एक ही शख्स को दिया जाता है

केंद्र सरकार अब इस पुरस्कार के विजेता को 15 लाख रुपये का इनाम देती है, पहले यह रकम 10 लाख थी. इसके अलावा गोल्ड कमल ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भी सौंपा जाता है. 

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में 8 भाषाओं में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

उन्होंने कहा- फुटपाथ से लड़कर मैं इधर आया हूं. उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान.

आगे कहा- मैं सच में इसके बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. मैं ये अपनी फैमिली और फैन्स को डेडिकेट करता हूं.

Read More