May 26, 2024
Deonandan Mandal
ब्लूटूथ का नीले दांतों से क्या है कनेक्शन?
आप अपने फोन में एक ब्लूटूथ ऑप्शन देखा होगा होगा.
जिसके जरिए आप बिना किसी तार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कनेक्ट करते हैं.
ब्लूटूथ को हिंदी में ट्रांसलेट किया जाए तो इसका मतलब नीला दांत होता है.
ब्लूटूथ का नाम 10वीं सदी के डेनमार्क के राजा हेराल्ड ब्लूटूथ के नाम पर रखा गया है.
इस तकनीक के नामकरण में राजा के नाम का उपयोग इसलिए किया गया था, क्योंकि वे विभिन्न समूहों के बीच संचार और समझौते को प्रोत्साहित करते थे.
इसके अलावा राजा के नाम का अर्थ नीला दांत होता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार उनके एक दांत का रंग नीला था.
ब्लूटूथ तकनीक का आविष्कार एरिक्सन कंपनी ने किया था.
इसे विभिन्न उपकरणों के बीच वायरलेस संचार के लिए विकसित किया गया था.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?