A view of the sea

आखिर क्या है काबा के अंदर?

कई लोग दावा करते हैं कि मक्का के काबा में शिवलिंग भी हैं.

मक्का में स्थित अल हरम मस्जिद के बीचों बीच काबा है, जो काले रंग के कपड़े से ढका रहता है.

एक पॉडकास्ट में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने खुलासा किया है कि काबा के अंदर क्या है.

काबा में इबादत की जगह के अंदर एक खाली कमरा है.

साल में 2 बार सऊदी अरब के बादशाह उस कमरे के अंदर जाते है और उसकी साफ सफाई करते हैं.

बहुत पहले काबा के अंदर 365 मूर्तियां रखी हुई थीं, इस्लाम के फैलने के बाद उन सभी मूर्तियों को वहां से हटा दिया गया और उसे ईश्वर की इबादत की जगह बना दिया गया.

'अल्लाह का घर' और यह इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र स्थल है जिसे काबा को बैतुल्लाह कहा जाता है.

Read More