A view of the sea

बोहरा समुदाय के मुसलमान आम मुस्लिमों से थोड़े अलग होते हैं और इनके प्रमुख को सैयदना कहते हैं

इस समुदाय के मुसलमान ज्यादातर गुजरात, महाराष्ट्र और चेन्नई जैसी जगहों पर बसे हुए हैं

बोहरा मुसलमान व्यापार जैसे कामों से ज्यादा जुड़े होते हैं. बोहरा शिया और सुन्नी दोनों होते हैं.

सुन्नी बोहरा हनफी इस्लामी कानून को मानते हैं

आगाखानी मुसलमान शिया मुस्लिम समुदाय का एक हिस्सा हैं और इनके धार्मिक रीति रिवाज काफी अलग हैं

इस समुदाय के लोग दिन में पांच बार नमाज पढ़ने के नियम को नहीं मानते हैं

क्योंकि ये इमाम जाफर अस सादिक के बेटे इस्लाम बिन जाफर के फॉलोवर हैं

आगाखानी मुस्लिम को इस्लामी, खोजा मुस्लिम और निजारी मुस्लिम के नाम से भी जाना जाता है

Read More