Sep 21, 2024
Neha Singh
धारावी मुंबई की एक झुग्गी बस्ती है. यह पश्चिम माहिम और पूर्व सायन के बीच में है
यह बस्ती 175 हेक्टेयर, या 0.67 वर्ग मील (1.7 वर्ग किमी) के एक क्षेत्र में है.
1986 में यहां की जनसंख्या 530,225 के लगभग थी
एक रिपोर्ट के मानें तो वर्तमान में यहां 869,565 की जनसंख्या का अनुमान है
69% की साक्षरता दर के साथ धारावी भारत में सबसे अधिक साक्षर झुग्गी है
धारावी के आबादी का लगभग 30% मुस्लिम है. वहीं ईसाई आबादी लगभग 6% होने का अनुमान है
जबकि बाकी मुख्य रूप से हिंदू (63%) हैं
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?