A view of the sea

बांग्लादेश के दंगो की आग अब वहां रहने वाले हिंदुओ को भी जला रही है

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरो पर उपद्रवियों द्वारा हमला किया जा रहा है

बांग्लादेश में करीब 15 करोड़ मुसलमान हैं और 1.31 करोड़ जनसंख्या हिंदुओं की है

बांग्लादेश में 10 लाख बौद्ध धर्म को मानने वाले, 4.95 लाख ईसाई और 1.98 लाख दूसरे धर्मों को मानने वाले लोग हैं

आज हिंदुओं की बांग्लादेश की कुल आबादी में हिस्सेदारी 1951 के मुकाबले 14 फीसद कम हो चुकी है

बांग्लादेश में हर साल 2.3 लाख हिंदू देश छोड़ने को मजबूर होते हैं।

1951 की जनगणना के अनुसार बांग्लादेश में हिंदू 22 प्रतिशत थे। यह संख्या 1991 तक घटकर 15 प्रतिशत रह गई।

2011 की जनगणना में यह संख्या केवल 8.5 प्रतिशत हो गई। 2022 में यह आठ प्रतिशत से भी कम हो गई है।

Read More