A view of the sea

हिंदू धर्म में हरियाली तीज का पर्व बहुत खास होता है

सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं

इस वर्ष हरियाली तीज का व्रत बुधवार 07 अगस्त 2024 को रखा जाएगा

इस दिन स्त्रियां व्रत रखती हैं और 16 श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं

हर रंग का संबंध किसी न किसी ग्रह से बताया गया है,हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से होता है

हरा रंग सुख, शांति, हरियाली, तरक्की और अच्छी सेहत का प्रतीक माना जाता है

Read More