A view of the sea

किंग कोबरा की स्पीड कितनी होती है? जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

किंग कोबरा सबसे लंबे और फुर्तीले सांपों में से एक है.

साथ ही ये दुनिया के सबसे तेज भागने वाले सांपों में से भी एक हैं.

ये 3.3 मीटर प्रति सेकंड की गति से भाग सकते हैं.

ये कभी इंसान का पीछा नहीं करते हैं बल्कि खतरा महसूस होने पर ये भागते हैं.

उस समय हमें लग सकता है कि ये पीछा कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है.

किंग कोबरा ऊंचे-नीचे रास्तों पर भी तेजी से चल लेते हैं.

ये पेड़ों पर भी तेजी से चढ़ते हैं और पानी में भी गोता लगा लेते हैं.

वहीं सबसे तेज भागने वाला सांप ब्लैक मांबा है.

Read More