A view of the sea

NITI Aayog क्या काम करता है?

नीति आयोग की स्थापना 2015 में हुई थी।  

मोदी सरकार बनने के बाद इसे योजना आयोग की जगह पर लाया गया था।  

नीति आयोग का काम  राज्यों के तालमेल से देश का विकास करना है।  

नीति आयोग का अन्य महत्वपूर्ण काम है राज्यों के साथ स्ट्रक्चरल एसोसिएशन को बढ़ावा देना।  

यह राज्यों की योजनाओं और नवाचार की निगरानी और मूल्यांकन करता है।  

एक तरह से यह राज्य और केंद्र के बीच सेतु की तरह काम करता है।  

Read More