A view of the sea

जब रईसी की तरह हवा में गायब हुआ था आंध्र CM का हेलिकॉप्टर

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है.

रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार को अजरबैजान की सीमा पर हवा में गायब हो गया था, जिसका मलबा सोमवार को मिला.

बता दें कि भारत में एक सीएम का हेलिकॉप्टर इसी तरह गायब हुआ था.

आंध्र प्रदेश के सीएम YSR रेड्डी का हेलिकॉप्टर भी 2009 इसी तरह नल्लामल्ला के जंगलों में गायब हो गया था. 

इसके बाद रूद्रकोंडा की पहाड़ी पर उनका क्षत-विक्षत शव मिला था.

Read More