Oct 13, 2024
Neha Singh
मल्लिका शेरावत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
Hauterrfly के इंटरव्यू में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से जुड़ा अपना एक एक्सपीरियंस बताया।
उन्हें डायरेक्टर ने कहा था कि सॉन्ग में वे उनकी हॉटनेस दिखाना चाहते हैं।
तो ऐसे में सीन में था कि हीरो मल्लिका की कमर पर रोटी सेकता दिखाई देगा।
मल्लिका ने कहा डायरेक्टर की डिमांड सुनकर उन्हें बिलकुल विश्वास नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि किसी महिला को हॉट दिखाने का उनका ये तरीका है।
हालांकि बाद में मल्लिका ने रोल के लिए मना कर दिया था
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?