A view of the sea

रेखा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ खूब चर्चा में रही है

रेखा को हमेशा से ही फंक्शन्स में साड़ी के साथ सिन्दूर लगाते हुए देखा गया है

वे शादीशुदा नहीं हैं, ऐसे में उनके सिंदूर लगाने की वजह अक्सर फैंस को समझ नहीं आती

एक बार इसी को लेकर राष्ट्रपति तक ने उनसे सवाल कर दिया था

रेखा को उमराव जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था

जहां अवार्ड देते वक्त राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने उनसे सिंदूर लगाने की वजह पूछी थी

जवाब में रेखा ने कहा था कि वे जिस शहर से आती हैं वहाँ सिंदूर लगाना आम बात है, फैशन है

रेखा का ये जवाब उनके फैंस को काफी पसंद आया था

Read More