A view of the sea

कौन सा सोना सबसे महंगा होता है?

सोने के दाम हर रोज बढ़ते-घटते रहते हैं, जानते है सबसे महंगा सोना कौन सा है

वैसे तो ज्वेलरी और सिक्कों पर फाइनेंस मार्क होता है, ये नंबर 999 और 995 होते हैं जो 24 कैरेट सोने का मार्क है

995 वाले सोने में 5 ग्राम और 999 वाले सोने में महज 1 ग्राम अन्य मैटेरियल मिला होता है

इसके अनुसार 999 सबसे ज्यादा शुद्ध और असली माना जाता है, लेकिन इन दोनों को ही प्योर गोल्ड माना गया है

ये दोनों मार्क वाले गोल्ड को ग्लोबल स्तर पर शुद्ध माना जाता है, हालांकि इसमें एक फर्क है

इनमें से गहने बनाने के लिए 995 वाला सोना इस्तेमाल किया जाता है

999 वाले सोने से सिर्फ सिक्के या गोल्ड बिस्किट बनाएं और रखे जा सकते हैं

Read More