A view of the sea

रिहाना और शकीरा में कौन है ज्यादा अमीर?

मुकेश अंबानी के बेटे-बहू अनंत और राधिका का आज से दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में शुरू हो जायेगा।  

इससे पहले जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में रेहाना ने ठुमके लगाए थे।

आइये जानते हैं कि रिहाना और शकीरा में ज्यादा अमीर कौन है?

प्राइवेट इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए शकीरा 10 से 15 करोड़ चार्ज करती है।  

वहीं रिहाना ने मुकेश अंबानी से 74 करोड़ की मोटी रकम वसूली थी।  

शकीरा की नेटवर्थ 300 मिलियन डॉलर यानी 2500 करोड़ रुपये है।  

वहीं रिहाना की नेटवर्थ करीब 1.4 अरब डॉलर यानी1,16,05 करोड़ रुपये है।  

रिहाना वर्तमान में दुनिया की सबसे महंगी और अमीर पॉप स्टार है।  

Read More