A view of the sea

क्या आपको पता है टॉयलेट के फ्लश में क्यों लगे होते हैं दो बटन?

टॉयलेट के फ्लश में दो बटन आखिर अलग-अलग क्यों होते हैं, ये बहुत कम लोग जानते हैं.

WIT नाम की एक संस्था ने एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा किया  कि करीब 85 फीसदी लोग अब भी नहीं जानते कि टॉयलेट में दिए गए दो बटन का सही इस्तेमाल क्या है.

WIT एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो पानी की बचत को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करती है.

टॉयलेट फ्लश के दोनों बटन एक ही काम करते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.

'ड्यूल फ्लश सिस्टम' दरअसल  दो बटन का हिस्सा होते हैं, जिसे पानी की बचत के तौर पर डिजाइन किया गया है.

टॉयलेट फ्लश का छोटा बटन 'हाफ फ्लश' (Half Flush) के लिए होता है, इसका इस्तेमाल पेशाब करने के बाद किया जाता है, इसमें लगभग 3 लीटर पानी खर्च होता है.

टॉयलेट फ्लश का बड़ा बटन 'फुल फ्लश' (Full Flush) के लिए होता है. इसका इस्तेमाल मल त्याग के बाद किया जाना चाहिए,  इसमें ज्यादा सफाई की दरकार होती है. इसमें लगभग 6 लीटर पानी खर्च होता है.

Read More