Apr 29, 2024
Inkhabar Team
हिटलर ने बोस से कान पकड़कर माफी क्यों मांगी?
नेता जी सुभाष चंद्र बोस जब देश को आजाद कराने के लिए हर तरह कोशिश कर रहे थे.
उस दौरान उनकी मुलाकात जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से हुई थी.
नेताजी से मुलाकात के वक्त हिटलर को बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.
दरअसल, हिटलर की चर्चित आत्मकथा मीन कॅम्फ में भारत और भारतीय के बारे में कई आपत्तिजनक बातें लिखी थीं.
जब नेताजी ने हिटलर से इन बातों को लेकर नाराजगी जताई तो तानाशाह ने इसके लिए माफी मांग ली थी.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?