May 02, 2024
Deonandan Mandal
पक्षी हमेशा V शेप में ही क्यों उड़ते हैं?
सुबह या शाम में जब भी आसमान में देखते हैं तो पक्षियों का झुंड दिखता है.
आपने भी कई बार उन्हें उड़ते देखा होगा, लेकिन कभी गौर किया कि पक्षी हमेशा V शेप में क्यों उड़ते हैं.
पक्षियों पर हुई रिसर्च कहती हैं कि पक्षियों के ऐसा करने के पीछे दो अहम कारण होते हैं.
पहला कारण है कि वह झुंड में आसानी से उड़ पाते हैं और साथी से टकराते नहीं है.
दूसरा कारण है कि पक्षियों के हर झुंड में एक लीडर पक्षी होता है जो बाकी पक्षियों को गाइड करता है.
उड़ते समय V शेप में लीडर सबसे आगे होता है.
इससे एक दूसरे के उड़ान से उत्पन्न वायु प्रवाह का लाभ मिलता है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?