Oct 04, 2024
Neha Singh
दुनियाभर में लोगों की बच्चा पैदा करने की क्षमता (फर्टिलिटी रेट) घट रही है.
लेकिन इजराइल इस मामले दुनिया के बड़े देशों से भी काफी बेहतर है.
इजराइल में एक महिला 3 बच्चों को जन्म दे रही है.
भारत में यह आंकड़ा 2 है जबकि ईरान में 1.69 और लेबनान में 2 है.
इजराइल का फर्टिलिटी रेट इतना ज्यादा होने के पीछे इजराइल सरकार की नीतियां और यहां की परंपराएं हैं.
इजराइल सरकार IVF ट्रीटमेंट को बढ़ावा देती है. उसके लिए सब्सिडी भी जारी करती है.
ऐसा तब तक करती है जब तक महिला 45 की न हो जाए और 2 बच्चे न हो जाएं.
इजरायल में परिवार बढ़ाने का चलन है. पढ़े-लिखे लोग भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
इनके रहन-सहन और खानपान का तरीका भी इसमें मदद कर रहा है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?