May 08, 2024
Shiwani Mishra
Met gala 2024 में अजीबों-गरीब कपड़े क्यों पहनते है मॉडल्स
ये इवेंट न्यूयॉर्क शहर के में आयोजित किया गया है. जिसमें शिरकत करने के लिए भारत सहित दुनियाभर के सेलेब्स पहुंचे हैं.
इस बार इस इवेंट की थीम ‘'गार्डन ऑफ टाइम: एन ऑड टू आर्ट एंड एटरनिटी’ रखी गई है.
मेट गाला दुनियाभर में जाने माने इवेंट में से एक है. इस इवेंट की पहचान की सेलेब्स के अजीब लुक्स बन गए हैं.
प्रियंका चोपड़ा हों या आलिया भट्ट या पॉपुलर हॉलीवुड सेलेब्स, इस इवेंट में हर कोई अजीब लुक में नजर आता है.
ऐसे में सेलेब्स को लुक थीम के हिसाब से, लेकिन दूसरे सेलिब्रिटी से अलग भी रखना होता है.
आपको सेलेब्स अक्सर इस इवेंट में अजीब लुक में नजर आते हैं. जहां वो थीम के अनुसार अपने कपड़े तैयार करवाते हैं
कई बार तो उन्हें अपने लुक को लेकर ट्रोलिंग तक का सामना करना पड़ता है.
मेट गाला का ड्रेस कोड "द गार्डन ऑफ टाइम" है, जो जेजी बैलार्ड की 1962 में इसी शीर्षक वाली लघु कहानी से प्रेरित है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?