A view of the sea

आज के दौर में 5 साल का छोटा बच्चा और 70 साल का बुजुर्ग भी अपने साथ मोबाइल लेकर चल रहे हैं

मोबाइल चलाने के लिए सबसे अहम चीज, सिम कार्ड है. बिना इसके फोन मात्र एक डिब्बे के बराबर है

लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आखिर सिम कार्ड एक कोने से क्यों कटा होता है

पहले के समय में जो सिम कार्ड बनाये जाते थे वे किनारे से कटे नहीं होते थे, उनका डिज़ाइन बिल्कुल सामान्य और आयताकार होता था

लोगों को कई बार समझने में काफी दिक्कत होती थी की सिम का सीधा हिस्सा कौन सा है और उल्टा हिस्सा कौन सा है

इस परेशानी को दूर करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने सिम के आकार में बदलाव करने का निर्णय लिया था

कंपनियों ने सिम कार्ड में बदलाव करते हुए उसके एक साइड को काट दिया, ताकि लोग आसानी से यूज कर सके

Read More