A view of the sea

हर घर पर नियमित रूप से रोटी बनाई जाती है.

क्या आप जानते है आखिर रोटी गोल क्यों बनती है और गोल रोटी बनाने का धर्म से क्या लेना-देना है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार रोटी का गोल आकार जीवन-मृत्यु च्रक का प्रतिनिधित्व करता है.

कई क्षेत्रों में इसे प्रसाद के रूप में भगवान को भोग भी लगाते हैं.

रोटी का दान देना भी अच्छा माना जाता है.

हिंदू धर्म में पहली रोटी गाय को खिलाने की परंपरा है.

ज्योतिष के अनुसार इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है.

Read More