A view of the sea

आज 26 अगस्त को पूरी दुनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है

भगवान श्री कृष्ण का जन्म मामा कंस के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से हुआ था

भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र दिन बुधवार की अंधेरी रात में भगवान कृष्ण ने देवकी के आठवें संतान के रूप में जन्म लिया

आकाशवाणी हुई कि विष्णुजी ने कृष्ण जी के अवतार में देवकी के कोख में जन्म लिया है

श्रीकृष्ण चंद्रवंशी, चंद्रदेव उनके पूर्वज और बुध चंद्रमा के पुत्र हैं

इसी कारण चंद्रवंश में पुत्रवत जन्म लेने के लिए कृष्ण ने बुधवार का दिन चुना

अष्टमी तिथि को रात्रिकाल अवतार लेने का प्रमुख कारण उनका चंद्रवंशी होना बताया जाता है

कंस अपनी मौत के डर से देवकी और वासुदेव की 7 संतानों को मार चुका था

Read More