A view of the sea

आज देशभर में गांधी जयंती मनाई जा रही है, राष्ट्रपिता जिन्हें देश बापू के नाम से भी जानता है

2 अक्टूबर 1869 के दिन गुजरात के पोरबंदर में उनका जन्म हुआ था

आइए आगे बताते हैं कि गांधीजी ने अपना आखिरी जन्मदिन किसके साथ मनाया था

2 अक्टूबर 1947 गांधी जी का 78वां जन्मदिन था एक तरह से कहें तो यह उनका आखिरी जन्मदिन था

इस खास दिन पर गांधीजी के पास ये लोग थे जो उनके लंबे समय से सहयोगी थे

पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल मौजूद थे

और जन्मदिन की पार्टी की मेजबानी कर रहे थे घनश्याम दास बिरला और साथ ही कुछ उनके रिश्तेदार भी थे.

Read More