Jan 16, 2025
Shweta Rajput
घर में कुछ लोग सजावट के लिए स्पाइडर प्लांट लगाते हैं, ये हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
हवा में मौजूद तत्वों जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्माल्डिहाइड और बेंजीन को प्लांट सोख लेता है।
स्पाइडर प्लांट हवा को शुद्ध करने में काफी सहायक होता है और इसको देखने से मन शांत होता है।
स्पाइडर प्लांट हवा में नमी को बनाए रखता है और इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।
वास्तु के अनुसार ये प्लांट घर नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
खास बात यह है कि यह प्लांट कम रोशनी और कम पानी में भी जीवित रहता है।
स्पाइडर प्लांट ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर में सांस लेना आसान हो जाता है।
स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद एलर्जी पैदा करने वाले कणों को भी सोख लेता है।
इस प्लांट के लटकते हुए पत्ते कमरे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?