Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीनी कंपनियां पाक की परियोजनाओं में निवेश करेंगी

चीनी कंपनियां पाक की परियोजनाओं में निवेश करेंगी

बीजिंग. चीन की सिल्क रोड फंड, चाइना ट्री जॉरजस कॉपरेशन और पाकिस्तान के प्राइवेट पॉवर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने पाकिस्तान में जलविद्युत के संयुक्त विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2015 09:11:06 IST

बीजिंग. चीन की सिल्क रोड फंड, चाइना ट्री जॉरजस कॉपरेशन और पाकिस्तान के प्राइवेट पॉवर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने पाकिस्तान में जलविद्युत के संयुक्त विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर जारी एक पोस्ट में अधिकारी ने बताया कि पिछले साल पाकिस्तान की कारोत जलविद्युत परियोजना की स्थापना के बाद( 40 अरब डॉलर के निवेश) यह पहला निवेश होगा. कारोत जलविद्युत परियोजना में 7,20,000 किलोवॉट की स्थापित क्षमता है और इसमें प्रतिवर्ष 3,213 अरब किलोवॉट प्रति घंटे बिजली उत्पादन की क्षमता है.

अधिकारी के मुताबिक, इसका निर्माण इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा और 2020 तक इसका संचालन शुरू हो जाने की संभावना है. चीनी कंपनियां सहायक कंपनी में निवेश के माध्यम से इस परियोजना के लिए पूंजी उपलब्ध कराएगी. चाइना थ्री जॉरजस कॉपरेरशन, दक्षिण एशियाई देशों में स्वच्छ ऊर्जा परियोजाओं के विकास पर ध्यान देता है. पाकिस्तान और चीन ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के 51 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने इस दौरे में एक 45 अरब डॉलर की निवेश योजना का शुभारंभ करेंगे.

IANS

 

Tags