Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Palestine Attack: हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत, नेपाली दूतावास ने दी जानकारी

Israel Palestine Attack: हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत, नेपाली दूतावास ने दी जानकारी

नई दिल्ली: हमास के हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि नेपाल के दूतावास और विदेश मंत्री एनपी सऊद ने की उन्होंने कहा कि इजराइल में पढ़ रहे नेपाल के 12 छात्र हमास के हमले के बाद से लापता हैं. विदेश मंत्री ने सभी छात्रों के मारे जाने की […]

इजराइल
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2023 12:06:29 IST

नई दिल्ली: हमास के हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि नेपाल के दूतावास और विदेश मंत्री एनपी सऊद ने की उन्होंने कहा कि इजराइल में पढ़ रहे नेपाल के 12 छात्र हमास के हमले के बाद से लापता हैं. विदेश मंत्री ने सभी छात्रों के मारे जाने की आशंका जाताई थी. इसी बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के हमले के बाद इजराइल में पढ़ रहे 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी इजराइल के नेपाली दूतावास के अधिकारी ने दी.

नेपाल सरकार ने गठित की समिति

हमास द्वारा किये गए हमले क बाद नेपाल के विदेश मंत्रालय ने हमले की कड़ी निंदा की है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसको लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार ने इस घटना को पूरी गंभीरता से ले रही है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने विदेश मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. जिसका उद्देश्य इजराइल में फंसे नेपाल के नागरिकों को सुरक्षित अपने देश लाना है. वहीं इसको लेकर विदेश मंत्री सऊद ने नेपाली संसद में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि समिति नेपाली नागरिकों के सामने आने वाली स्थितियों का मूल्यांकन करेगी.

नेपाल के प्रधानमंत्री ने की हमले की निंदा

हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद पूरी दुनिया में इसकी निंदा की जा रही है. अब इस हमले के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सोशल मीडिया साईट X पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि मैं इजराइल में हुए इस आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस आतंकी हमले में नेपाल के नौ नागरिक भी घायल हुए हैं, यह किसी भी रूप में सही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं नेपाल के घायल लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Israel Palestine Attack: आईडीएफ ने हमास को दी चेतावनी, कहा- माफ नहीं करेंगे, हमले को बताया 9/11 जैसा