Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नीदरलैंड्स में मिला 1200 साल पुराना सोने-चांदी का खजाना, साथ में सिक्के भी

नीदरलैंड्स में मिला 1200 साल पुराना सोने-चांदी का खजाना, साथ में सिक्के भी

नई दिल्ली: नीदरलैंड में 1200 साल पुराना सोने चांदी का खजाना मिला है, इनमें सोने के दुर्लभ जेवर और चांदी के सिक्के शामिल हैं, कहा जा रहा है कि इन्हें किसी युद्ध के समय छिपाया गया, जो अब जाकर मिला है, फिलहाल इन जेवरों की कीमत का पता लगाया जा रहा है। धातु खोजने वाले […]

Gold Treasure
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2023 08:28:28 IST

नई दिल्ली: नीदरलैंड में 1200 साल पुराना सोने चांदी का खजाना मिला है, इनमें सोने के दुर्लभ जेवर और चांदी के सिक्के शामिल हैं, कहा जा रहा है कि इन्हें किसी युद्ध के समय छिपाया गया, जो अब जाकर मिला है, फिलहाल इन जेवरों की कीमत का पता लगाया जा रहा है।

धातु खोजने वाले को नीदरलैंड्स में बेहद ही दुर्लभ खजाना मिला है, इस खजाने को युद्ध के समय किसी शाही परिवार के द्वारा कीचड़ में छिपाया गया था, इस खजाने में सोने के 4 झुमके, सोने की 2 पत्तियां और 39 सिक्के हैं, वेस्ट फ्राइसलैंड इलाके के हुगवुड शहर के उत्तरी इलाके में यह खजाना मिला है. इस खजाने को पुरातत्वविद डच नेशनल म्यूजियम ऑफ एंटीक्विटी में रखा जाएगा. फिलहाल इस खजाने की जांच चल रही है।

म्यूजियम एक्सपर्ट का कहना है कि यह खजाना किसी मध्यकालीन रईस परिवार का है. म्यूजियम के क्यूरेटर लोरेंजो रूइजटर ने कहा कि यह खजाना उस समय कि किसी बेहद अमीर परिवार के लोग पहनते थे, क्योंकि उस समय इतने महंगे जेवरात सिर्फ समाज के उच्च वर्ग के पास होते थे।

लोरेंजो ने कहा कि यह खजाना हॉलैंड की काउंटेस का हो सकता है, क्योंकि ये लोग उस समय समाज में काफी ताकतवर और पैसे वाले होते थे, इन जेवरों को स्थानीय स्तर पर बनाया गया है, क्योंकि हर सिक्के की बनावट अलग है और जो सबसे पुराने सिक्के हैं वो 13वीं सदी के रोमन साम्राज्य के लगते हैं. सन 1247 से 1248 के आसपास जब युद्ध चल रहा था उस वक्त इन्हें किसी ने छिपा दिया होगा, जो अब मिला है. हो सकता है कि जब किसानों के बीच संघर्ष चल रहा हो उस समय किसी रईस किसान ने इस खजाने को खेत में छिपा दिया होगा, क्योंकि उस समय बैंक लॉकर की सुविधा नहीं थी।

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, जानिए क्या है तोशाखाना का मामला