Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन के शाही परिवार के घर आई ‘नन्ही परी’

ब्रिटेन के शाही परिवार के घर आई ‘नन्ही परी’

लंदन. ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर किलकारियां गूंज रही हैं. प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन के घर बेटी का जन्म हुआ है. किंगस्टन पैलेस ने इसकी घोषणा की है. पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि डजेच ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन ने लंदन में स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर बच्ची को जन्म दिया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2015 12:25:41 IST

लंदन. ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर किलकारियां गूंज रही हैं. प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन के घर बेटी का जन्म हुआ है. किंगस्टन पैलेस ने इसकी घोषणा की है. पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि डजेच ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन ने लंदन में स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर बच्ची को जन्म दिया.

शाही परिवार के नए मेहमान के जन्म के समय ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज राजकुमार विलियम भी मौजूद थे. बयान में कहा गया है कि केट मिडलटन और उनकी बच्ची स्वस्थ हैं. इससे पूर्व डचेज ऑफ कैम्ब्रिज (33) को सेंट मैरी अस्पताल की लिंडो विंग में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपने पहले बच्चे प्रिंस जॉर्ज को जुलाई 2013 में जन्म दिया था.

Tags