Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीन पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ करेंगे वॉक द टॉक

चीन पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ करेंगे वॉक द टॉक

बीजिंग. तीन देशों की यात्रा पर सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी चीन पहुंच गए हैं. यहां शियान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मोदी का काफिला सीधे सांगरीला होटल पहुंचा. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2015 03:28:20 IST

बीजिंग. तीन देशों की यात्रा पर पहले प्रधानमंत्री मोदी चीन पहुंच गए हैं. यहां शियान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मोदी का काफिला सीधे सांगरीला होटल पहुंचा. सांगरीला होटल के कैंपस में पीएम का चीनी अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. शियान चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का गृहनगर है. यहां मोदी अपनी यात्रा का पहला दिन गुजरेंगे. सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर मोदी ने टेरोकोटा वॉरियर्स संग्रहालय देखा.दोपहर 1 बजे मोदी और जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात होगी.
यहां मोदी और जिनपिंग करीब एक घंटे तक वॉक द टॉक करेंगे. दोपहर करीब 3 बजकर 40 मिनट पर चांग डायनेस्टी में मोदी का स्वागत समारोह होगा. दोपहर 4 बजे पीएम मोदी राष्ट्रपति के भोज में शामिल होंगे. रात 8 बजे मोदी बीजिंग रवाना होंगे.

Tags