Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • काबुल में बंदूकधारियों का हमला, 2 भारतीयों की मौत

काबुल में बंदूकधारियों का हमला, 2 भारतीयों की मौत

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गेस्टहाउस पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2015 04:50:40 IST

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गेस्टहाउस पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि ऐसे हमले अक्सर तालिबान करता रहा है. एक खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘रात को पार्क पैलेस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की योजना थी, जिसमें विदेशियों खासकर भारतीय व तुर्की मेहमानों को न्योता दिया गया था. कार्यक्रम से पहले हमला शुरू हो गया. हमारा मानना है कि तीन से पांच बंदूकधारी गेस्टहाउस में घुसने में कामयाब हो गए.’ चश्मदीद के अनुसार, ‘जब गोलीबारी शुरू हुई, तब ऊपरी मंजिल पर अफगान संगीत का कार्यक्रम चल रहा था.’ 

घटनास्थल से काबुल पुलिस के प्रमुख अब्दुल रहमान रहिमी ने बताया कि हमले के दौरान गेस्टहाउस के अंदर करीब 44 लोग फंसे हुए थे. कुछ लोग वहां संगीत समारोह के लिए आए हुए थे, तो कुछ डिनर के लिए आए थे. पुलिस और सुरक्षा बल ने वहां मौजूद कुछ लोगों को बचा लिया है. 

IANS

Tags