Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • आयरलैंड में समलैंगिक विवाहों को मिली हरी झंडी

आयरलैंड में समलैंगिक विवाहों को मिली हरी झंडी

आयरलैंड शनिवार को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया, जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गई है. डबलिन में बड़ी संख्या में भीड़ इसके समर्थन में इकट्ठा हुई, जो एक समय सबसे शक्तिशाली रहे कैथलिक चर्च के लिए बड़ा झटका है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2015 05:30:11 IST

डबलिन. आयरलैंड शनिवार को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया, जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गई है. डबलिन में बड़ी संख्या में भीड़ इसके समर्थन में इकट्ठा हुई, जो एक समय सबसे शक्तिशाली रहे कैथलिक चर्च के लिए बड़ा झटका है.

43 क्षेत्रों में से 40 में पड़े वोटों में 62.3 फीसदी लोग इसके लिए हां कहने वाले थे. ये जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है, हालांकि सरकारी चैनल आरटीई के मुताबिक अभी गिनती चल रही है और निश्चित आंकड़ा बाद में मिलेगा. डबलिन कैस्टल के मैदान में हजारों समलैंगिक विवाह समर्थक एकत्रित हुए और परिणाम सामने आने पर उन्होंने सतरंगी झंडे लहराकर खुशी जताई.

IANS

Tags