नई दिल्ली. कालेधन को लेकर स्विट्जरलैंड सरकार ने दो भारतीयों के बाद अब तीन अन्य भारतीयों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं.
नई दिल्ली. कालेधन को लेकर स्विट्जरलैंड सरकार ने दो भारतीयों के बाद अब तीन अन्य भारतीयों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. इनमें उद्योगपति यश बिरला, शराब कारोबारी पोन्टी चड्ढा के दामाद गुरजीत सिंह कोचर, दिल्ली की कारोबारी रितिका शर्मा का नाम शामिल है. ताजा गजट सूचना में स्विट्जरलैंड की सरकार ने भारतीय अधिकारियों द्वारा मांगी गई सूचनाओं के बाद उनके नाम प्रकाशित किए हैं. इससे पहले सोमवार को कई देशों के खाताधारकों के नाम के साथ दो भारतीयों स्नेहलता साहनी और संगीता साहनी का नाम सार्वजनिक किया गया था.