Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • एक आदमी के कान से निकले 26 कॉकरोच, डॉक्टर रह गए दंग

एक आदमी के कान से निकले 26 कॉकरोच, डॉक्टर रह गए दंग

ली के कान को अचानक से रात में सोते वक्त कान में बेतहाशा दर्द हुआ जिसकी वजह से उसे तुरंत डॉक्टर के पास लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके कान का एक्स-रे किया जिसमें उसके कान में कुछ रेंगती हुई चीज देखी गई

चीनी नौजवान ली
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2017 14:37:24 IST

बीजिंग. चीन में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसे सुनने के बाद दंग रह गया. दरअसल चीन के एक शहर में 19 साल के चीनी नौजवान ली के कान से एक के बाद एक 26 कॉकरोच निकले जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ली नाम के आदमी कान में तेज दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों के पास गया. डॉक्टरों ने जब उसके कान का एक्सरे किया तो वो अचंभित रह गए. डॉक्टरों ने बताया कि उसके कान से एक के बाद एक 26 कॉकरोच निकले. जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग हैं.

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स में में छपी खबर के मुताबिक ली को अचानक रात में तेज दर्द हुआ जिसकी वजह से उसे तुरंत डॉक्टर के पास लाया गया. डॉक्टरों ने उसके कान का एक्स-रे किया जिसमें उसके कान में कुछ रेंगती हुई चीज देखी गई. डॉक्टरों ने उसका तत्काल ऑप्रेशन करने का फैसला किया और ऑप्रेशन के दौरान डॉक्टरों को पता चला की ली के कान में 26 कॉकरोच हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि अंडे देने से पहले ही मादा कॉकरोच ली के कान में चली गई थी जहां उसने 25 बेबी कॉकरोच को जन्म दे दिया. कॉकरोच कई महीनों तक बिना भोजन के जिंदा रह सकते हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल ली की सर्जरी हो चुकी है और वो पूरी तरह से ठीक है. डॉक्टरों ने कहा है कि ली सही वक्त पर अस्पताल आ गया था इसलिए उसे बचाया जा सका वरना कुछ भी हो सकता था और उसका कान पूरी तरह खराब हो सकता था.

चीन का पाकिस्तान को बड़ा झटका, CPEC के लिए फंडिग रोकी, काम ठप

Tags