Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी सांसदों को भी CPEC को लेकर सताने लगा डर

पाकिस्तानी सांसदों को भी CPEC को लेकर सताने लगा डर

चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को लेकर अब पाकिस्तान भी चिंतित है. पाकिस्तान को डर लग रहा है कि चीन इस गलियारे का इस्तेमाल भारत से भी व्यापार बढाने में कर सकता है. पाकिस्तान के कई सांसदों ने सरकार को यह बताया है. सांसदों ने कहा है कि इससे भारत को ज्यादा फायदा हो सकता है.

Pakistan, Ecnomic Corridor, China, CPEC, Trade, India China Relation, Pakistani Senate, Sayad Tahir Hussain
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2016 05:31:16 IST
नई दिल्ली: चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को लेकर अब पाकिस्तान भी चिंतित है. पाकिस्तान को डर लग रहा है कि चीन इस गलियारे का इस्तेमाल भारत से भी व्यापार बढाने में कर सकता है. पाकिस्तान के कई सांसदों ने सरकार को यह बताया है. सांसदों ने कहा है कि इससे भारत को ज्यादा फायदा हो सकता है. 
 
बता दें कि चीन पाकिस्तान के सहयोग से चीन से पाकिस्तान तक इकॉनामिक कॉरिडोर बना रहा है. सांसद डर रहे हैं कि पाकिस्तान के सहयोग से बनाया गया कॉरिडोर भारत को ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है.पाकिस्तान इसलिए डर रहा है क्योंकि वह जानता है कि चीन अपना फायदा पहले देखता है इसलिए वह इस गलियारे का इस्तेमाल भारत से अपना व्यापार बढाने में करने लगे तो संदेह नहीं.
 
बता दें कि भारत और चीन के बीच होने वाला व्यापार पाकिस्तान और चीन के बीच होने वाले व्यापार से बहुत ज्यादा है. पाकिस्तान के अखबार डॉन में कहा गया है कि इस चिंता को लेकर सीनेट की स्थाई समिति पर सवाल उठाए गए हैं. चीन पाकिस्तान गलियारे का आर्थिक महत्व बहुत अधिक है और इसके बन जाने पर चीन की पहुंच मध्य एशिया और यूरोप तक हो जाएगी. पाकिस्तान को डर है कि कॉरिडोर से भारत को ज्यादा और पाकिस्तान को कम फायदा होगा.
 
 

Tags