Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नहीं दिया आईफोन तो भारतीय छात्र को मार दीं 4 गोलियां

नहीं दिया आईफोन तो भारतीय छात्र को मार दीं 4 गोलियां

अमेरिका के फ्लोरिडा में 23 साल के भारतीय छात्र साईं किरण की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. साईं किरण कुछ ही हफ़्ते पहले अटलांटा यूनिवर्सिटी में MS की पढ़ाई करने अमेरिका गए थे. दरअसल बदमाश साईं से उनका आईफोन छीनना चाह रहे थे लेकिन नाकाम रहने के चलते उन्होंने गोली मार दी. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2015 03:26:47 IST

हैदराबाद. अमेरिका के फ्लोरिडा में 23 साल के भारतीय छात्र साईं किरण की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. साईं किरण कुछ ही हफ़्ते पहले अटलांटा यूनिवर्सिटी में MS की पढ़ाई करने अमेरिका गए थे. दरअसल बदमाश साईं से उनका आईफोन छीनना चाह रहे थे लेकिन नाकाम रहने के चलते उन्होंने गोली मार दी. 

साईं किरण के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर हमलावरों ने साई किरण पर चार गोलियां दागीं. उन्होंने किरण के अपना मोबाइल फोन न देने पर ऐसा किया. श्रवण ने कहा, हमें उसके दोस्तों से पता चला कि कुछ लोगों ने उससे फोन मांगा, तब वह फोन पर बात कर रहा था. दूसरी तरफ बात कर रहे उसके दोस्त ने इसके बाद चार बार गोलियां चलने की आवाज सुनी. साईं किरण ने हैदराबाद के पास कीसारा के गीतांजलि कॉलेज से इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की थी और 2 मई को वह MS कोर्स करने अमेरिका गए थे.

IANS

Tags