Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बाजवा ने शुरू किया कश्मीर राग, पाकिस्तानी सेना को कहा- भारत का करें सामना

बाजवा ने शुरू किया कश्मीर राग, पाकिस्तानी सेना को कहा- भारत का करें सामना

पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने आते ही कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है. बाजवा ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए कश्मीर मुद्दा उठाया

General Qamar Javed Bajwa, Pakistan Army chief, Kashmir, Ceasefire violations, military, India, LoC, India,  Indian Army, United Nations
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 08:30:08 IST
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने आते ही कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है. बाजवा ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए कश्मीर मुद्दा उठाया और उनसे भारत द्वारा किसी भी तरह के सीजफायर के उल्लंघन बिना डरे पूरी तरह जवाब देने के लिए कहा. 
 
पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सैनिकों द्वारा हालिया उल्लंघनों, बढते तनाव और पाक के जवाब को लेकर आर्मी चीफ को एलओसी पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया. बाजवा ने इसी सप्ताह सेना की कमान संभाली है और उन्होंने पहली बार नियंत्रण रेखा पर अग्रिम मोर्चों पर जवानों से मुलाकात की. 
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार बाजवा ने एलओसी पर भारत के रुख को बेहद आक्रामक बताया और कहा है कि सालों से कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचार से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए भारत ने आक्रामक रुख अपना रहा है. बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान की क्षेत्रीय शांति हासिल करने और कश्मीर मुद्दे का हल केवल कश्मीरी जनता की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ही संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रस्तावों के अनुरूप ही सुलझाया जाएगा.
 
बाजवा ने नियंत्रण रेखा पर भारत पर बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन करने और गोलीबारी करने का आरोप लगाया साथ ही पाकिस्तानी सेना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी सेना बहादुर है और हमले का करारा जवाब दे रहे हैं.

Tags