Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘वन चाइना पॉलिसी’ पर ट्रंप ने चीन से कहा, दादागिरी से बाज आये

‘वन चाइना पॉलिसी’ पर ट्रंप ने चीन से कहा, दादागिरी से बाज आये

चीन और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. ट्रंप ने 'एक चीन नीति' पर सवाल उठाये हैं. ट्रंप ने कहा है कि बीजिंग किसी पर दादागिरी नहीं कर सकता है. चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए द्विपक्षीय सहयोग प्रभावित होने की चेतावनी दी है.

Donald Trump, America, US President, China, Taiwan, One China Policy, Wrangling on Trump, China warns Trump, China Pressurise Trump
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2016 16:04:14 IST
वॉशिंगटन : चीन और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. ट्रंप ने ‘एक चीन नीति’ पर सवाल उठाये हैं. ट्रंप ने कहा है कि बीजिंग किसी पर दादागिरी नहीं कर सकता है. चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए द्विपक्षीय सहयोग प्रभावित होने की चेतावनी दी है. 
 
चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानने की नीति को ‘एक चीन नीति’ कहता है. करीब चार दशक से अमेरिका भी इस नीति को मान्यता देता रहा है. लेकिन, दो दिसंबर को ताइवानी राष्ट्रपति साइ इंग वेन से फोन पर सीधी बात कर ट्रंप ने इस नीति को चुनौती दी थी. 
 
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा कि मैं वन चाइना पॉलिसी पूरी तरह समझता हूं. लेकिन मुझे नहीं मालूम कि अगर हम व्यापार समेत अन्य चीजें करने के लिए चीन के साथ सौदा नहीं कर पाते है तो हम वन चाइना पॉलिसी से क्यों बंधे हैं. 
 

Tags