Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान: लकवाग्रस्त बुजुर्ग की दया याचिका राष्ट्रपति ने ठुकराई, दी जाएगी फांसी

पाकिस्तान: लकवाग्रस्त बुजुर्ग की दया याचिका राष्ट्रपति ने ठुकराई, दी जाएगी फांसी

पाकिस्तान में हत्या के आरोपी बुजुर्ग की दया याचिका राष्ट्रपाति ने ठुकरा दी हैं. खान इकबाल नाम के इस बुजुर्ग को रावलपिंडी की अडियाला जेल में फांसी दी जाएगी.

Pakistan, Capital Punishment, Death Penalty, Iqbal Khan, Rawalpindi
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 13:52:38 IST
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हत्या के आरोपी बुजुर्ग की दया याचिका राष्ट्रपाति ने ठुकरा दी हैं. खान इकबाल नाम के इस बुजुर्ग को रावलपिंडी की अडियाला जेल में फांसी दी जाएगी.
 
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के अनुसार ममनून हुसैन ने इक़बाल खान नाम के लकवाग्रस्त बुजुर्ग की दया याचिका को नामंजूर कर दिया है. उन्हें 1996 में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.
 
 
जिसके बाद निचली अदालत ने उन्हें दोषी मानते मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. आरोपी के बेटे बिलाल खान का कहना है कि जेल में रहने के दौरान उनके पिता को लकवा मार गया.
 
 
बिलाल ने आगे कहा कि वह लगातार उस परिवार से सुलह की कोशिश में लगे हुए है जिसके सदस्य की हत्या के आरोप में उनके पिता को फांसी की सजा सुनाई गई है.
 
 
फिलहाल कोर्ट ने उनकी फांसी का वारंट जारी कर दिया है. अदालत का कहना है कि दोषी के परिवार वाले शुक्रवार को दोषी से जेल में मिल सकते हैं.

Tags